IFA को वक्त के साथ चलना चाहिए. मतलब अच्छा बिज़नेस करना है तो उसे मार्केट के हिसाब से चलना होगा | उसके लिए हमें कुछ टूल्स की जरुरत होती है | में निचे गयी लिस्ट में से सभी एप्लीकेशन का उपयोग कर लेता हु और मेरा टाइम बचाता हु |
IFA के लिए कोनसे सॉफ्टवेयर फायदेमंद है |
PDFSam
इस सॉफ्टवेयर के जरिए PDF फाइल को हम अपनी मर्जी से बदल सकते है |
जैसे के पीडीएफ फाइल में १० पेज है और सिर्फ २ पेज ही चाहिए | अलग अलग ४ पेज
को एक ही फाइल में बनाना |
मर्ज करें, विभाजित करें, अपना पेज निकालें, अपनी पीडीएफ फाइलों को मिलाएं ये काम आप कर सकते है ।
ये सॉफ्टवेयर फ्री और ओपन सोर्स है |
PDFSAM Download link
PDF to TIF convertor online
Photo Editor
फोटोपैड पिक्चर एडिटर (Photo Pad Editor )
फोटोपैड पिक्चर एडिटर आपके डिजिटल फोटो को एडिट करने का सबसे अच्छा तरीका है। फोटोपैड सबसे स्थिर, आसानी से उपलब्ध और व्यापक फोटो एडिट कर सकते है ।
फोटो
(Visited 73 times, 1 visits today)