Best Mutual Fund Platform IFA -बहुत से IFA को लगता है की अपना बिज़नस पुराने तरीके से ही करना सही रहेगा | जमाना बदल रहा है और नया डिजिटल भारत का सपना लेके हवा भी ऑनलाइन की तरफ बढ़ गयी है |
आप को नहीं लगता के हमें भी ऑनलाइन बिज़नेस मे रूचि दिखानी चाहिए |
कुछ इन्वेस्टर ऑनलाइन Transaction करने मे रूचि रख रहे है और वैसा कर भी रहे है, उन्हें अपने साथ रखना है तो ऑनलाइन प्लेटफार्म अपनाना ही पड़ेगा |
ऑनलाइन प्लेटफार्म से transaction करने से आपके फॉर्म लिखने के काम मे कमी आ जाएगी | एक बार इन्वेस्टर का ऑनलाइनअकाउंट बन जाता है तो बाद मे इन्वेस्टर के ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर से काम हो जायेगा | और अपना काम कुछ हद तक कम हो जायेगा |
ऑनलाइन फण्ड सर्विस देने वाली कही कंपनी मार्केट मे आ गयी है | वो हजारो लोगो को सर्विस दे रही है | छोटे IFA के हिसाब से और सिर्फ Transaction प्रोसेस करने वाली ३ कंपनी अपने लिए अच्छी है उसी के बारे मे हम बात करते है |
उसमे से दो कंपनी NSE & BSE जो की हमारी सबसे बड़े Stock Exchange है और तीसरी वाली AMFI की है |
अब हम म्यूच्यूअल के रजिस्ट्रार CAMS और KFin Tech (कार्वी ) इनका भी सपोर्ट अच्छा हो गया है | सिर्फ थोड़ा लेट आ गए है |
- BSE STAR
- NSE NMF II
- MF Utility (AMFI प्रोमोटेड)
- Edge ३६० (CAMS )
- KFin Tech (ओल्ड कार्वी)
BSE STAR PLATFORM
Bombay Stock Exchange ने फिसिकल मोड के सब फायदे ध्यान मे रखते हुए BSE Star Platform शुरू किया है |
आप BSE Star से सभी फण्ड हाउस के नए SIPs , Additional Purchase, Redemption या Swtich जैसे Transacation कर सकते है|
BSE Star का Registration करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लग रहा है | BSE Star के साथ Registration करना सबसे आसन है |
जो Document लगते है वो तैयार करो और उनके सिस्टम मे अपलोड करो | १ या २ दिन मे आपका ऑनलाइन platform रेडी हो जायेगा काम करने के लिए |
आप आपने इन्वेस्टर का account बना कर आप आर्डर प्रोसेस कर सकते है |
वेबसाइट लिंक – https://www.bsestarmf.in/index.aspx
NSE NMF II PLATFORM
National Stock Exchange ने NSE NMF II Platform को बनाया है | आप इस Platform से सभी फण्ड हाउस के फण्ड बेच सकते है |
NSE NMF के साथ रजिस्ट्रेशन करना आसन है | लेकिन आपको थोडा Refundable Deposit देना पड़ता है | Indiviual Distributor के लिए Rs.15000 डिपाजिट देना पड़ेगा |
नए अपडेट में अब डिपाजिट देने की जरुरत नहीं है |
वेबसाइट लिंक – https://www.nsenmf.com/
MF UTILITY PLATFORM

Best Mutual Fund Platform for IFA
MF Utilityप्लेटफार्म के लिए IFA को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा | इसप्लेटफार्म पे सभी तरह के Transcation कर सकते है |
आप नयी SIP रजिस्टर कर सकते हो और पुराने फोलियो मे एडिशनल Purchase, रिडेम्पशन जैसे सभी सर्विसेज का लाभ ले सकते है |
इसमें थोडासा IFA के हिसाब से प्रॉब्लम हो सकता है यहाँ पे डायरेक्ट स्कीम भी है |
उसका फायदा तो हमे नहीं होने वाला इसलिए इस प्लेटफार्म प्रयोग सोच समज के करे | (इसलिए मैंने इस platform का उपयोग अभी तक नहीं किया)
वेबसाइट लिंक – https://www.mfuindia.com
तीनो ऑनलाइन प्लेटफार्म बढ़िया है लेकिन इसमे से कोनसाप्लेटफार्म ले | मैंने तीनो के साथ रजिस्टर किया है.
मे अभी BSE Star और NSE NMF II पे इन्वेस्टर रजिस्टर कर रहा हु | और दोनों पे ऑनलाइन काम कर रहा हु |
आपको फिलहाल डिपाजिट देना नहीं होगा और Trial के हिसाब से काम करना है तो आप BSE Star के साथ जुड़ सकते है. (BSE अभी डिपाजिट या चार्जेज नहीं ले रही ) | और उसमे आपका रजिस्ट्रेशन और पहले इन्वेस्टर का account बनाने मे 2 या 3 दिन का समय लग सकता है |
पढ़े – BSE स्टार पे नया अकाउंट कैसे बनाये
पढ़े – BSE स्टार पे NACH कैसे रजिस्टर करे
Recent Comments