
जब आप म्यूच्यूअल फण्ड की Exam पास कर के ARN नम्बर लेते है| उसके बाद बारी आती है म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के साथ जुड़ने की|
आप को फण्ड हाउस के साथ काम करने के लिए आप को उन फण्ड हाउस के साथ Empanelment करना पड़ता है| जब तक आप Empanelment नही करते तब तक आप को कमिशन नही मिलता|
म्यूच्यूअल फण्ड में Empanelment करणे के लिये लगने वाले डाक्यूमेंट्स
अभी नयी ऑनलाइन सिस्टम में आप को ज्यादातर कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं लगती सब कुछ मोबाइल पे जो OTP आएगा उसपे कन्फर्म करना है | ARN और EUIN बनाते वक़्त ही सारे डिटेल्स रजिस्ट्रार के पास अपलोड हो जाते है | इससे ये काम आसान हो गया है फिर कुछ AMC को डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है तो उनके लिए निचे दिए गए लिस्ट में से कॉपी लगेगी|
- फोटो
- ARN कार्ड
- PAN कार्ड
- ADDRESS प्रूफ
- CANCELLED CHEQUE कॉपी
Mutual Fund Online empanelment करने की प्रोसेस
AMC के वेबसाइट पर जाने के पहले आप अपने पास आपकी ARN कॉपी चेक की इमेज साथ रखे. नीचे गयी प्रोसेस लगबग सब AMC को लेकर सेम है| कुछ AMC आगे पीछे हो सकता है, जैसे के आपके रजिस्टर मोबाइल आया हुआ otp डालने से बाकी सब ऑटो अपडेट हो जायेगा |
- जब आप Empanelment पेज पे जाते है| तो आपको पहले अपना ARN नंबर डालना होगा|
- आपको स्क्रीन पे आप की डिटेल्स आएगी जो आपने ARN बनाते वक्त डाली थी| आपको कुछ करेक्शन करना है तो इसमें कर सकते है|
- आपके बैंक का डिटेल्स डाले और उसमे आपके cheque की स्कैन कॉपी उपलोड करनी होगी| इससे आप का कमीशन आप के अकाउंट में आने में आसानी होगी|
- आपको आपके मेल पे और रजिस्टर नंबर पे OTP आएगा| सिस्टम में OTP डालने के बाद आपका ARN नंबर empanelment प्रोसेस के लिए जायेगा|
- आपको कुछ समय के बाद आप AMC के साथ empanelment हुए इसका कन्फर्मेशन मेल और कुरियर आ जायेगा |
All Mutual Fund House Empanelment लिंक की लिस्ट
Aditya Birla Sun Life Mutual Fund
आपको केवल कुछ अपने डिटेल्स जो आपने ARN कार्ड बनाते वक्त दिये है जैसे कि आपका ARN पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर इत्यादी ऑन लाईन फील अप कराना होगा । उससे आप बिर्ला
आदित्य बिर्ला म्यूच्यूअल फण्ड एम्पानेलमेंट के लिए
Axis Mutual Fund (एक्सिस म्यूच्यूअल फण्ड )
Axis Mutual Fund के वेबसाइट पे जाने के बाद Empanellment / Login बटन को क्लिक करे और आप ARN नंबर टाइप करे |आगे आपका पैन नंबर, ईमेल , मोबाइल आदी डिटेल्स डालते ही आपको OTP आ जायेगा | आप आगे की प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आप एक्सिस म्यूच्यूअल फण्ड के साथ जुड़ जायेगे और उनके फण्ड को बेच सकेंगे |
Baroda Mutual Fund (बरोदा म्यूच्यूअल फण्ड )
Baroda Mutual Fund के वेबसाइट पे जाने के बाद Empanelment फॉर्म डाउनलोड कर के हमें ऑफलाइन मोड में इम्पैनलमेंट करना होगा | बड़ोदा म्यूच्यूअल फण्ड के वेबसाइट पे ऑनलाइन empanelment का ऑप्शन अभी तक नहीं दिया गया |
BNP Paribas Mutual Fund (बी एन पी पारिबास म्यूच्यूअल फण्ड )
BNP Mutual Fund ऑनलाइन इम्पैनलमेंट करने के लिए आपको पहले ARN No , Name , Email ID और Mobile नम्बर दर्ज करना होगा | जो डिटेल्स आप डालने वाले है वो सभी ARN कार्ड में दर्ज किए है वही डिटेल्स का उपयोग करे |
BOI AXA Mutual Fund
BOI AXA Mutual Fund में Online Empanelment करने के लिए आपको पहले ARN No , Name , Email ID और Mobile नम्बर, इत्यादी सभी डिटेल्स दर्ज करना होगा | जो डिटेल्स आप डालने वाले है वो सभी ARN कार्ड में दर्ज किए है वही डिटेल्स का उपयोग करे |
Canara Robeco Mutual Fund
DSP Mutual Fund
Edelweiss Mutual Fund
HDFC Mutual Fund
Franklin Templeton Mutual Fund
IDBI Mutual Fund
IDFC Mutual Fund
ICICI Mutual Fund
Indiabulls Mutual Fund
Invesco India Mutual Fund
Kotak Mutual Fund
L&T Mutual Fund
Mirae Asset Mutual Fund
Principal Mutual Fund
Nippon India Mutual Fund
SBI Mutual Fund
Shriram Mutual Fund
Tata Mutual Fund
UTI Mutual Fund
Yes Mutual Fund
सभी फण्ड हाउस ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप्स बनाए हुए है | उसका इस्तमाल आप इन्वेस्टर रिलेटेड काम के लिए कर सकते है |
Recent Comments