फाइनेंसियल एडवाइजर के हिसाब कुल मिलाके तीन ऑनलाइन ट्रांसक्शन प्लेटफार्म उपलब्ध है | उसमे से एक MF Utility प्लेटफार्म है | दूसरे दो प्लेटफार्म BSE स्टार MF और NSE NMF है |
इन ऑनलाइन प्लेटफार्म से हमें रूटीन ट्रांसक्शन करने में बड़ी सवलियत मिलती है |
अब हम देखते है के कैसे हम एमएफ यूटिलिटी प्लेटफार्म से जुड़ सकते है |
MF Utility प्लेटफार्म क्या है ?
MF Utility प्लेटफार्म एक ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफार्म है | उससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक ही प्लेटफार्म से ऑनलाइन ऑर्डर करने में सुविधा मिलती है |
MFU, कॉमनअकाउंट नंबर (CAN) के साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स / RIA के निवेशकों को सुविधा प्रदान करता है जो उन्हें एक ही लेनदेन और समेकित भुगतान के माध्यम से MFU में भाग लेने वाली विभिन्न म्यूचुअल फंडों की कई योजनाओं में लेन-देन करने में सक्षम बनाता है।
MF यूटिलिटी प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए कितने चार्जेज लगते है ?
इस प्लेटफार्म पे काम करने के लिए हमें कुछ फीज देनी की जरुरत नहीं है |
MF Utility प्लेटफार्म से IFA इन्वेस्टर को लॉगिन दे सकते है क्या ?
हा, इस पर हमें ये ऑप्शन मिलता है , जिससे हम इन्वेस्टर लॉगिन बनाके इन्वेस्टर को दे सकते है |
MF Utility प्लेटफार्म पे कैसे रजिस्टर करे ?
MFU पे रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है | कुछ मिनटों में बुनियादी विवरण जैसे – ARN / RIA कोड, मोबाइल और ईमेल आईडी दाल दे |
पोर्टल लॉगिन एक्सेस के लिए अपनी ऑटो लॉगिन क्रेडेंशियल चुनें | एमएफयू सिस्टम तुरंत आपके रजिस्टर ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेगा |
उपयोगकर्ता आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें और तुरंत लेनदेन (ट्रांसक्शन) शुरू कर सकते है ।
MF यूटिलिटी के रजिस्ट्रेशन का लिंक |
Recent Comments