BSE Star Platform मे NACH फॉर्म क्यों जरुरी है.

हम किसी भी scheme का SIP रजिस्टर करते है तब हम फ़ोलिओ बनाके उस फ़ोलिओ मी ECS फॉर्म रजिस्टर करते थे और हर नयी सिप के लिये नया ECS फॉर्म भरणा पडता था. अभी नया NACH फॉर्म रजिस्टर करते है तो अगला सिप रजिस्टर करते वक्त हमे नया फॉर्म देणे कि जरुरत नही होगी.
समजो हमने यहा पे १०००० का NACH फॉर्म (१०००० का मतलब एक दिन मे १०००० की लिमिट )रजिस्टर करणे के बाद अपना काम बहोत आसान हो जायेगा. इन्वेस्टर ने समजो एक ५००० का SIP रजिस्टर किया है . बाद मे उसे और एक ३००० का SIP रजिस्टर करना होगा तो उसे आसानी से ऑनलाइन रजिस्टर किया जायेगा. वापिस अगले महीने मे इन्वेस्टर को लगा और एक नए स्कीम की SIP बनानी है वो और एक ४००० की सिप रजिस्टर कर लेगा.
हम यहाँ पे एक मैंडेट मे सभी फण्ड हाउस का सिप रजिस्टर कर सकते है.
E-NACH क्या है और उसे हम कैसे यूज़ सकते है.
E-NACH एक नयी प्रोसेस ऐड की गयी है. इसमे हम online e-NACH करते है. उसमे इन्वेस्टर को एक ईमेल आता है. जब इन्वेस्टर ये ईमेल ओपन कर लिंक क्लिक करता है. तब उसके बैंक लॉग इन के पेज पे जाता है. इन्वेस्टर ने उसका बैंक लॉग इन करनेके के बाद उसे हमने जो मैंडेट रजिस्टर किया ही वो सही है क्या इसके बारे में इन्वेस्टर से authorise करना होता है. जब इन्वेस्टर उसे authorise करता है. उसके बाद ३ से ४ दिन में मैंडेट एक्टिवेट हो जाता है.
XSIP रजिस्टर की प्रोसेस
- आप बैंक mandate फॉर्म पर इन्वेस्टर साईन लेके उसे फिल कर ले
- बेसिक डिटेल्स BSEStar साईट पे रजिस्टर कर ले
- अब आप को NACH भेजने की जरुरत नहीं है. आप फॉर्म को स्कैन कर साईट पे रजिस्टर अपलोड ऑप्शन में जाके अपना फॉर्म अपलोड कर सकते है.
- Mandate Register No & Client Code – फॉर्म में लिख ले और उसे निचे दिए गए पते पर भेज दे.
- BSE Ltd , Mutual Fund Department, P. J. Tower, Dalal Street, Fort, Mumbai 411 001.
पढ़े – सभी AMC की डिस्ट्रीब्यूटर वेबसाइट लॉग इन और एंड्राइड अप्स की लिंक्स
Leave a Reply